सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क | ||||||||||||||||
पिछले तीन वर्षों तथा चालू वर्ष के दौरान स्थापित किए गए भारतीय सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्क (एसटीपीआई) केन्द्रों के ब्यौरे नीचे दिए गए हैं:-
देश में कुल 52 एसटीपीआई केन्द्र पहले ही कार्य कर रहे हैं। नया एसटीपीआई केन्द्र स्थापित करने की नीति के अनुसार राज्य सरकार से प्रस्ताव प्राप्त होने पर एसटीपीआई संबंधित राज्य सरकार के साथ मिलकर प्रस्ताव की निर्यात क्षमता और व्यावसायिक क्षमता का मूल्यांकन करने के लिए व्यवहार्यता अध्ययन करता है। चूंकि एसटीपीआई केन्द्र की स्थापना करने की पहल राज्य सरकार द्वारा की जाती है, एसटीपीआ द्वारा नए एसटीपीआई केन्द्रों की स्थापनाके लिए लक्ष्य निर्धारित करना संभव नहीं है। |
तटीय सुरक्षा को सुदृढ़ किया जाना |
पुलिस, भारतीय तटरक्षक और भारतीय नौसेना द्वारा मुंबई सहित हमारे संपूर्ण समुद्री तट पर एक त्रि-स्तरीय तटीय सुरक्षा घेरे का प्रावधान किया गया है। तटीय सुरक्षा सुदृढ़ बनाने के लिए सरकार ने कई उपाय शुरू किए हैं, जिसमें निगरानी तंत्र को संशोधित करने और एकीकृत प्रस्ताव का अनुपालन करते हुए गश्त को बढ़ाया जाना भी शामिल है। द्वीपीय क्षेत्रों सहित तटीय क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए अपनाए गए इस प्रस्ताव की प्रभाविता की जांच के लिए नौसेना, तटरक्षक, तटीय पुलिस, सीमा शुल्क और अन्यों के बीच नियमित आधार पर संयुक्त संक्रियात्मक अभ्यास आयोजित किए जाते हैं। इसके अतिरिक्त, सरकार द्वारा राज्य/संघ राज्य क्षेत्रों सहित विभिन्न एजेंट को शामिल करते हुए अलग-अलग स्तरों पर विभिन्न तंत्रों की निरंतर पुनरीक्षा और निगरानी की जाती है। संयुक्त संक्रिया केंद्र और बहु-एजेंसी समन्वय तंत्र के गठन के माध्यम से आसूचना तंत्र को भी सरल और कारगर बनाया गया है। देश की संपूर्ण तटरेखा और द्वीपों पर रडारों को स्थापित करना भी इस प्रक्रिया का एक अनिवार्य हिस्सा है। |
No comments:
Post a Comment