Sunday, October 2, 2011

केपलर-19बी और केपलर-19सी

केपलर-19बी और केपलर-19सी नाम के इन दोनों ग्रहों की खोज नासा के केपलर स्पेस टेलिस्कोप ने की है। इस टेलिस्कोप को 2009 में एलियन वर्ल्ड की खोज करने के इरादे से लॉन्च किया गया है। पहले, केपलर को 19बी का उस समय पता लगा, जब वह अपने होस्ट स्टार के सामने से गुजरा। इसके बाद 19सी के होने का पता चला, जिसकी ग्रैविटी 19बी पर असर डाल रही थी। केपलर टेलिस्कोप अपने शुरुआती चार महीने में ही 1235 एलियन प्लैनेट का पता लगा चुका है।

No comments:

Post a Comment