Sunday, October 2, 2011

वैज्ञानिकों ने विश्व के पहले एक अणु वाले बिजली मोटर का विकास किया...

वैज्ञानिकों ने विश्व के पहले एक अणु वाले बिजली मोटर का विकास किया है। इससे नए प्रकार के उपकरणों को तैयार किया जा सकता है और इनका इस्तेमाल औषधि से लेकर इंजिनियरिंग जैसे क्षेत्रों में भी हो सकता है।

यह बिजली मोटर एक नैनोमीटर को मापने में सक्षम है। 60,000 नैनोमीटर की चौड़ाई मानव के एक बाल की चौड़ाई के बराबर होती है। मैसाचूसेट्स स्थित टफ्टस यूनिवर्सिटी में केमिस्ट्री के सहायक प्रफेसर चार्ल्स साइकेस के मुताबिक इस अणु मोटर के विकास से नए प्रकार के बिजली परिपथ बनाने का रास्ता खुल सकता है।
नेचर नैनोटेक्नोलॉजी में छपी अनुसंधान रिपोर्ट में टफ्टस दल ने कहा है कि यह बिजली का मोटर मात्र एक नैनोमीटर को मापने में सक्षम है, जबकि मौजूदा विश्व रेकॉर्ड 200 नैनोमीटर मोटर है।

No comments:

Post a Comment