Thursday, December 1, 2011

अग्नि 1 मिसाइल का परीक्षण .....

भारत ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम और 700 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली अपनी अग्नि 1 मिसाइल का सेना के प्रायोगिक परीक्षण के तौर पर ओडिशा तट के व्हीलर द्वीप से सफल परीक्षण किया।
अग्नि 1 में विशेष नौवहन प्रणाली लगी है जो सुनिश्चत करती है कि मिसाइल अत्यंत सटीक निशाने
के साथ अपने लक्ष्य पर पहुंचे।बारह टन वजनी और 15 मीटर लंबी अग्नि 1 अपने साथ एक हजार किलोग्राम तक का भार ले जा सकती है जिसे सेना में पहले ही शामिल किया जा चुका है। अग्नि 1 को डीआरडीओ की प्रमुख मिसाइल विकास प्रयोगशाला 'अडवांस्ड सिस्टम्स लैबोरैटरी' द्वारा रक्षा अनुसंधान विकास प्रयोगशाला (डीआरडीएल) और अनुसंधान केंद्र इमारत (आरसीआई) के सहयोग से विकसित और भारत डायनामिक्स लिमिटेड (बीडीएल) हैदराबाद द्वारा एकीकृत किया गया था।
के साथ अपने लक्ष्य पर पहुंचे।

1 comment:

  1. सुन्दर, सामयिक और यथार्थ, आभार.

    कृपया मेरे ब्लॉग पर भी पधारने की अनुकम्पा करें.

    ReplyDelete