जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब नदी पर विश्व का सबसे लंबा रेल पुल बनाया जा रहा है। रेल मंत्रालय के अधीन एक सार्वजनिक उपक्रम कोंकण रेलवे कारपोरेशन लिमिटेड (केआरसीएल) इसके निर्माणकार्य में जुटा है। वर्ष 2016 तक इसका निर्माणकार्य पूरा होने की संभावना है। यह पुल उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल संपर्क (यूएसबीआरएल) परियोजना पर होगा, जो कश्मीर की मनोरम घाटी को रेल संपर्क उपलब्ध कराने के लिए एक राष्ट्रीय परियोजना है। कोंकण रेलवे ने दिसंबर 2002 में कटरा से लेकर धरम तक यूएसबीआरएल परियोजना के एक हिस्से के निर्माणकार्य को अपने हाथ में लिया है। चिनाब पुल संभवत: एक सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण परियोजना है क्योंकि इसका निर्माण 359 मीटर की ऊंचाई तक होना है (कुतुब मीनार की ऊंचाई 72 मीटर है और एफिल टावर की ऊंचाई 324 मीटर है)। चिनाब पुल का मध्यवर्ती विस्तार 457 मीटर है। निर्माणकार्य पूरा होने के बाद यह पुल नदी तल से सबसे ऊँचा रेल पुल हो जायेगा। इस समय विश्व का सबसे ऊँचा रेल पुल फ्रांस की टैम नदी पर बना है, जिसका सबसे ऊँचा पीलर 340 मीटर का है, जबकि इस पर जहां रेलगाड़ी चलती है उसकी वास्तविक ऊँचाई 300 मीटर है। इस पुल का डिजाइन इस प्रकार तैयार किया गया है ताकि यह आंधी के झोंके को सहन कर सके। इस पुल की यह विशेषता अंतर्राष्ट्रीय तौर पर अद्वितीय है। इस पुल की पेंटिंग 35 वर्ष के लिए की जाती है और 120 वर्ष के इसके जीवनकाल में केवल तीन बार पेंटिंग करने की जरूरत होगी।
No comments:
Post a Comment